Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इजरालय का समर्थन कर रहे है अमेरिका का यू टर्न, गाजा पर हमले को कह दी ये बड़ी बात

Israel

Israel, America

न्यूयॉर्क। गाजा पर आसमान से कहर बरपाने के बाद अब इजरालय की सेना (Israeli Army) ने गाजा की सीमा (Gaza Border) में दाखिल होने की तैयारी कर लिया है। इजरायली सेना ने चरमपंथी समूह हमास के खात्मे के लिए गाजा की सीमा पर टैंक तैनात किए हैं। इसी बीच अब तक इजरालय (Israel) का समर्थन कर रहे अमेरिका (US) ने पलटी मार ली है।

हमास के साथ संघर्ष में इजरायल को अमेरिका हथियारों की सहायता पहुंचा रहा है, लेकिन अब उसने गाजा पर कब्जे की योजना को बड़ी गलती करार दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने अपने ताजा बयान में कहा है कि हमास को नष्ट किया जाना चाहिए, लेकिन फलस्तीनी राज्य के लिए एक रास्ता भी होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि गाजा पर इजरायल का फिर से कब्जा एक बड़ी गलती होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी (Tamim bin Hamad Al Thani) से मुलाकात के बाद ईरान के विदेश मंत्री (Foreign Minister of Iran) होसैन अमीराब्दुल्लाहियन (Hossein Amirabdullahian) ने कहा है कि अगर इजरायल ने गाजा में घुसपैठ करने का फैसला किया तो विरोध करने वाले नेता इजरायल को उसके ही सैनिकों के कब्रिस्तान में बदल देंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि गाजा पट्टी में किसी भी इजरायली जमीनी हमले से मध्य पूर्व में बाकी जगहों पर भी संघर्ष बढ़ सकता है। अमीराब्दुल्लाहियन ने अमेरिका को इजरायल की कठपुतली करार दे दिया है।

बता दें कि शनिवार सात अक्‍टूबर को आतंकी संगठन हमास ने गाजा से इजरालय पर हजारों रॉकेट दागे थे। जिसके बाद से ही इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इजरायली द्वारा गाजा पर किए गए हवाई हमलों में 724 बच्चों सहित कम से कम 2,329 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। वहीं, हमास के हमले में मारे गए इजरायलियों की संख्या 1,300 के पार पहुंच गयी है, जिसमें 286 सैनिक शामिल हैं।

Exit mobile version