Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमेरिकी सिंगर ने राष्ट्रगान गाने के बाद छुए मोदी के पैर, कहा- ‘पीएम बहुत अद्भुत व्यक्ति हैं’

Mary Milliben

Mary Milliben

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 3 दिन के अमेरिकी दौरे पर हैं, जहां आज आखिरी दिन पीएम मोदी ने अप्रवासी भारतीयों के समुदाय को संबोधित किया। इस समारोह में अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ( Mary Milliben) ने भारत का राष्ट्रगान जन…गण…मन…गाया और पीएम मोदी के पैर छुए। मैरी का ये अंदाज हर भारतीय के दिल में बस गया। मैरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मैरी मिलबेन ( Mary Milliben) ने पीएम मोदी के समापन समारोह का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की और कहा कि वो यहां आकर बहुत ही सम्मानित महसूस कर रही हैं। मैरी ने सुरीली आवाज में जब राष्ट्रगान गाया और उसके बाद झुककर पीएम मोदी के पैर छुए तो जमकर तालियां बजने लगीं।

जैसे ही मैरी ने राष्ट्रगान खत्म किया तो पीएम मोदी उनसे हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े, लेकिन मैरी को झुकता देख पीएम मोदी ने खुद झुककर उन्हें रोक लिया और गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया। अब मैरी के इस अंदाज और पीएम मोदी के इस जेस्चर की भारत ही नहीं अमेरिका में भी खूब तारीफ हो रही है।

अवॉर्ड विनिंग इंटरनेशनल सिंगर मैरी मिलबेन ( Mary Milliben)  ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि ‘पीएम मोदी बहुत अद्भुत और दयालु व्यक्ति हैं’ आपको बता दें इससे पहले 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भी मैरी मिलबेन पीएम मोदी के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।

मैरी मिलबेन ( Mary Milliben)  अपने गानों की वजह से भारत में काफी फेमस हैं। इससे पहले मैरी विष्णु भगवान की आरती ‘ओम जय जगदीश हरे’ भी गा चुकी हैं। दीवाली के मौके पर ये गाना काफी फेमस हुआ था। वहीं भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी मैरी ने राष्ट्रगान गाकर सुर्खियां बटोरी थीं।

वहीं साल 2022 में भी मैरी को भारत बुलाया गया था। मैरी को 76वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रागान प्रस्तुत करने के लिए बुलाया गया था। मैरी ऐसी पहली अमेरिकी- अफ्रीकी कलाकार बनीं जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी प्रस्तुती दी।

Exit mobile version