नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध किसानों के जारी प्रदर्शन के बीच कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को केंद्र से संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने की मांग की है।
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सरकार से बिना किसी देरी के सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट किया, किसानों ने दिल्ली को घेर लिया है, अर्थव्यवस्था आधिकारिक तौर पर मंदी में है ,सरकार को बिना देरी किए संसद का शीतकालीन सत्र जल्द से जल्द आयोजित करने की जरूरत है।
Farmers have besieged Delhi , Economy is officially in recession , Chinese continues to encroach upon over 1000 square kilometres of our land,COVID cases are at 95 lakhs with 1.38 lakhs dead in 8 months.
GOVT NEEDS TO CONVENE THE WINTER SESSION OF PARLIAMENT ASAP WITHOUT DELAY🛑— Manish Tewari (@ManishTewari) December 2, 2020
कांग्रेस की मांग केंद्र सरकार और 32 किसान यूनियन नेताओं के बीच वार्ता के एक दिन बाद आई। चौथे दौर की वार्ता गुरुवार को होगी। तिवारी ने यह भी कहा कि बढ़ते कोविड मामलों और चीनी अतिक्रमण के मद्देनजर सत्र बुलाया जाना जरूरी है। उन्होंने ट्वीट किया कि चीन का हमारी जमीन के 1000 वर्ग किलोमीटर से अधिक इलाके में अतिक्रमण जारी है, कोविड के मामले 8 महीने में 1.38 लाख मौतों के साथ के साथ 95 लाख तक पहुंच गए हैं।
आगरा की वातावरण में घुला जहर, पानी भी नहीं बचा सिंचाई लायक
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को भारत में कुल कोरोना मामलों की संख्या 94,62,809 हो चुकी है जबकि 1,37,621 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। सरकार ने सभी राजनीतिक दलों के साथ टीका वितरण के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।