शाहरुख खान का परिवार इस वक्त मुश्किल वक्त से गुजर रहा है। उनके बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग केस में हैं। मामले की जांच चल रही है। इस दौरान सुहाना न्यू यॉर्क में हैं। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाली सुहाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां गौरी और पिता शाहरुख खान की प्यारी तस्वीर पोस्ट की है। साथ में मां को बर्थडे विश किया है। (आज 8 अक्टूबर) को गौरी खान का बर्थडे है और आज ही उनके बेटे आर्यन की बेल की सुनवाई होनी है। आर्यन 14 दिन की जूडिशल कस्टडी में हैं।
फैमिली टेंशन के बीच शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने अपनी मां गौरी खान को बर्थडे विश किया है। सुहाना ने अपने मॉम-डैड की पुरानी खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करके लिखा है, हैपी बर्थडे मां। सुहाना अपनी पढ़ाई के लिए न्यू यॉर्क में हैं। रीसेंटली रितिक रोशन ने आर्यन खान के लिए मोटिवेशनल पोस्ट किया था। इस पोस्ट को भी सुहाना ने लाइक किया था। सुहाना आर्यन से छोटी हैं। उनकी उम्र 21 साल है।
कैंसर से जंग के बीच काम पर लौटी किरण खेर, फैंस हुए खुश
रितिक ने पोस्ट में आर्यन को अड्रेस करते हुए लिखा था कि इन सब परेशानियों के बीच आर्यन को अपनी अच्छाइयां नहीं खोनी हैं। ईश्वर उन्हीं को कठिन समय दिखाने के लिए चुनते हैं जो स्ट्रॉन्ग होते हैं। रितिक ने ये भी लिखा था कि वह आर्यन को बचपन से लेकर अब तक जानते हैं और वह उन्हें बहुत प्यार करते हैं।
एनसीबी ने 7 अक्टूबर को आर्यन खान की कस्टडी 11 अक्टूबर मांगी थी जिससे कोर्ट ने इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा था कि एनसीबी को पूछताछ के लिए काफी समय मिल चुका है। इसके बाद आर्यन और उनके साथियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।