प्रयागराज| उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) भर्ती 2016 की प्रारंभिक परीक्षा विरोध के बीच आज यानी 20 सितंबर को प्रदेश के 17 शहरों में हो रही है। बेरोजगारी और संविदा नियुक्ति सहित आयोग से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर आंदोलित प्रतियोगी छात्रों ने विरोध स्वरूप काला कपड़ा पहन कर परीक्षा देने की घोषणा की है।
कारोबार से जुड़ी कंपनियों और ज्वेलरों पर पड़ी कोरोना की मार, सोने में छूट घटी
परीक्षा 17 शहरों के 823 केंद्रों पर होगी। प्रयागराज के 103 केंद्रों पर परीक्षा होगी। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हर केंद्र को सेनिटाइज कराया गया है। आरओ-एआरओ 2016 प्री में शामिल 361 पदों के सापेक्ष 385122 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी।
पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को नहीं मिली पेरोल, पिता के जनाजे नहीं हो पाएंगे शामिल
प्रथम पाली में सुबह 9.30 से 11.30 बजे के मध्य सामान्य अध्ययन और द्वितीय पाली में 2.30 से 3.30 बजे तक सामान्य हिन्दी का पेपर होगा। ज्ञात हो कि प्री परीक्षा में माइनस मार्किंग लागू किए जाने से प्रतियोगी छात्रों में काफी आक्रोश है। प्रतियोगी छात्रों का कहना कि आयोग ने विज्ञापन की शर्तों के विपरित मानइस मार्किंग लागू किया है।