वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी जंग के अंतिम दौर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) अपने संसदीय क्षेत्र में भाजपा की ओर से आयोजित मेगा रोड शो (Road Show) में पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए।
मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशाल मूर्ति पर पुष्प अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने लगभग आठ किमी लम्बे रोड शो की शुरुआत की। प्रधानमंत्री मोदी ने शहर उत्तरी और दक्षिणी विधानसभा में रोड शो करने के बाद बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। फिर रोड शो के बीच थकान मिटाने और भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्होंने अस्सी में पप्पू चाय वाले की दुकान पर वाहन रुकवा कर उनके साथ चाय भी पी।
पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, पूरा बनारस हुआ मोदी मय
इस दौरान प्रधानमंत्री को अपनों के बीच पाकर कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नागरिक हर-हर महादेव का नारा लगाते रहे। प्रधानमंत्री ने रोड शो के दौरान एक छोटी बच्ची को आर्शीवाद भी दिया। बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन-पूजन के बाद प्रधानमंत्री गोदौलिया चौराहा, मदनपुरा, अस्सी, रविदास गेट होते हुए बीएचयू के सिंहद्यार पर पहुंचे।
पीएम मोदी के रोड शो के लिए दुल्हन की तरह सजी काशी, हर मोड पर होगा भव्य स्वागत
यहां रोड शो का समापन महामना मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया। कुछ देर नागरिकों का अभिवादन स्वीकार कर प्रधानमंत्री नरिया, सुंदरपुर, भिखारीपुर होते बरेका परिसर स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे।
प्रधानमंत्री मोदी यहां रात्रि विश्राम करेंगे। 05 मार्च को वह यहीं से सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के खजुरी में जनसभा को संबोधित करने जाएंगे।