उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के उसराहार क्षेत्र में पानी भरे खड्ड में डूबने से एक अमीन की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य सुरक्षित बच गए ।
भरथना के पुलिस उपाधीक्षक चंद्रपाल सिंह ने आज यहां बताया कि निमंत्रण खाने जा रहे तीन लोग पुराह नदी पार करते समय गहरे गड्ढे में डूब गए, जिसमे एक सींच पर्यवेक्षक की मृत्यु हो गई जबकि दो लोगों ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई । नदी मे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर मिट्टी डालने के लिए अवैध तरीके से मिट्टी को खोदकर गहरी खाई खोदने का आरोप परिजनों ने लगाया है ।
उन्होंने बताया कि ऊसराहार क्षेत्र के सुतियानी निवासी पदम सिंह यादव औरैया जिले में सींच पर्यवेक्षक के पद पर तैनात थे सोमवार की शाम वह मामन हिम्मतपुर गांव मे अपने दो साथियो के साथ पैदल निमंत्रण खाने जा रहे थे। गांव पहुंचने के लिए पुराह नदी को पार करना पडता है, लेकिन पानी कम होने के कारण आने जाने वाले लोग नदी में घुसकर ही पार कर जाते हैं ।
कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव ने लगवायी कोविड वैक्सीन, जनता से करी यह अपील
पदम सिंह भी अपने साथियो के साथ जैसे ही नदी पार करने के लिए घुसा तो पानी घुटनो तक ही था और अचानक गहरा गड्डा आने पर पदम सिंह दोनो साथियो सहित गढ्ढे मे गिर गया । किसी तरह उसके साथी नीतेश कुमार एंव सुमित कुमार ने तैर कर अपनी जान बचा ली लेकिन पदम सिंह गढ्ढे मे डूब गया। शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे लोगो ने पदम सिंह को बाहर निकाला लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी ।