Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वैन ड्राइवर के घर भोजन करने पहुंचे अमित शाह, जानिए गृहमंत्री से क्या चाहता है परिवार

Amit Shah arrives at the van driver's house

Amit Shah arrives at the van driver's house

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे फेज के लिए प्रचार तेज हो गया है। गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में चार रोड शो कर रहे हैं।

अमित शाह के सिंगूर, डोमजुर, हावड़ा और बेहाला पुर्वा में रोड शो हैं, जिसमें से सिंगूर का रोड शो हो चुका है। अमित शाह डोमजुर में रोड शो करने के बाद वैन ड्राइवर के घर लंच करने पहुंचे हैं।

राकेश टिकैत की दो टूक, कहा- चाहे कर्फ्यू हो या लॉकडाउन किसान आंदोलन चालू रहेगा

अमित शाह वैन ड्राइवर शिशिर साना के घर लंच करने पहुंचे हैं। शिशिर वैन चलाकर ही अपने परिवार का पेट पालते हैं। गृह मंत्री के आने से पहले शिशिर की मां से जब पूछा गया कि आज आपके यहां खाने पर गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं, क्या आप उनके सामने कोई मांग रखेंगी?

तो उन्होंने कहा कि मेरा बेटा पढ़ा-लिखा नहीं है। अगर उसके लिए कुछ हो जाता तो मेरे लिए बहुत ही बेहतर होता। बता दें कि जिस परिवार में अमित शाह आज लंच करने जा रहे हैं वो परिवार बहुत ही गरीब है। घर भी काफी बुरी हालत में है. शिशिर की मां सिर्फ बंगाली ही बोल पाती हैं।

मुख्तार को नहीं मिला 15 नंबर बैरक, कड़ी सुरक्षा के बीच यह बैरक बना नया ठिकाना

मेनू में क्या-क्या है?

हावड़ा के डोमजुर इलाके में चमरेल जगह पर रहने वाले शिशिर की मां सुमित्रा साना ने बताया कि अमित शाह के लंच में आज दाल-चावल, रोटी, लौकी की सब्जी, लाल साग, भिंडी-आलू की सब्जी, कटहल की सब्जी, चटनी, पापड़, मिठाई और दही रहेगा। ये सभी बंगाली वेज आइटम हैं।

Exit mobile version