Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CRPF के 83वें स्थापना दिवस में शामिल हुए अमित शाह, बोले- जवानों की वीरता पर पूरे देश को गर्व है

जम्मू। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज जम्मू के MA स्टेडियम में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के 83वें स्थापना दिवस (Raising Day of CRPF) परेड में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने CRPF जवानों को संबोधित भी किया। यह पहली बार है जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बाहर जम्मू-कश्मीर में CRPF स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री आगामी अमरनाथ यात्रा और प्रस्तावित विधानसभा चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी लेंगे। बता दें कि पिछले 5 महीनों में अमित शाह का जम्मू का ये दूसरा दौरा है। इससे पहले अमित शाह 5 दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे थे।

चुनावी ड्यूटी से लौट रहे तीन CRPF जवानों की सड़क दुर्घटना में मौत

शुक्रवार को जम्मू पहुंचे अमित शाह ने आतंकवादी घटनाओं में शहीद हुए जम्मू-कश्मीर के बहादुर जवानों के परिजनों को नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित रखने के उनके समर्पण और वीरता पर पूरे देश को गर्व है। मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर के सभी पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के कल्याण के लिए कटीबद्ध है।

अमित शाह बने यूपी के पर्यवेक्षक, इनको मिली उत्तराखंड की ज़िम्मेदारी

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, 27 जुलाई 1939 को क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप में अस्तित्व में आया था। सरदार पटेल ने 1950 में 19 मार्च के दिन ही सीआरपीएफ को झंडा यानी ‘प्रेजीडेंट कलर्स’ प्रदान किया था। उसके बाद 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम के लागू होने पर इसे ‘केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल’ का दर्जा प्रदान किया गया।

Exit mobile version