Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जम्मू-कश्मीर में आतंक पर जोरदार एक्शन की तैयारी, अमित शाह ने बुलाई हाई-लेवल बैठक

Amit Shah

Amit Shah called a meeting

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को लेकर अहम बैठक करेंगे। हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर के चार अलग-अलग हिस्सों में आतंकी घटनाओं और 29 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah)  की यह अहम बैठक है जिसमें वे सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर हो रही बैठक के दौरान 29 जून से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा (Amarnath Pilgrimage) की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। गृहमंत्री को इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति, अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों की तैनाती, घुसपैठ की कोशिश, आतंकवाद रोधी अभियानों के हालात और केंद्रशासित प्रदेश में सक्रिय आतंकियों के बारे में जानकारी दी जाने की संभावना है।

बताया जा रहा है कि इस सुरक्षा समीक्षा बैठक में एनएसए अजित डोभाल (NSA Ajit Doval), उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha), सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आर. आर. स्वैन और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है।

प्रचंड गर्मी से यूपी बेहाल, मौसम विभाग ने बताया कब होगी राहत की बारिश

गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए वार्षिक तीर्थयात्रा की शुरुआत 29 जून से होने वाली है, जोकि 19 अगस्त तक चलने वाली है। इस यात्रा में श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर में दो मार्गों-बालटाल और पहलगाम से यात्रा करते हैं। इस साल अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों की संख्या पांच लाख तक पहुंचने का अनुमान है। पिछले साल 4.28 लाख से अधिक लोगों ने गुफा मंदिर की यात्रा की थी।

Exit mobile version