Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोयला और बिजली संकट पर अमित शाह ने की अहम बैठक

नई दिल्ली। कोयला और बिजली संकट को लेकर राज्यों की शिकायत के बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग की। नॉर्थ ब्लॉक में हो रही इस बैठक में बिजली मंत्री आर के सिंह, कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी और एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों की ओर से गृह मंत्री को मौजूदा हालात और कोयले के भंडार के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया कराई गई है।

वहीं, गृह मंत्रालय की ओर से बुलाई गई इस बैठक में कोयला और ऊर्जा मंत्रियों ने बिजली के उत्पादन से लेकर कोयला की माइनिंग की रिपोर्ट पेश की। इसके अलावा, दोनों मंत्रालयों के सचिवों की ओर से भी हालात के बारे में जानकारी दी गई है।

राजस्थान सरकार ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइन, लगा नाइट कर्फ्यू

साथ ही, बिहार, यूपी, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और कर्नाटक समेत कई राज्यों ने कोयला की कमी की शिकायत की है। लेकिन, कोयला मंत्रालय का कहना है कि, बिजली उत्पादन संयंत्रों की मांग को पूरा करने के लिए देश में पर्याप्त सूखा ईंधन उपलब्ध है। मंत्रालय ने बिजली आपूर्ति में व्यवधान को लेकर किसी भी डर को पूरी तरह गलत बताकर खारिज किया है। दरअसल, रविवार को कोयले की कमी से देश के 13 थर्मल पावर प्लांट बंद हो गए थे।

बता दें कि,आज ही दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि, नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) ने शहर को दी जाने वाली चार हजार मेगावाट बिजली की आपूर्ति को आधा कर दिया है, जिसके बाद दिल्ली सरकार महंगी गैस आधारित बिजली के साथ-साथ उच्च बाजार दर पर इसे खरीदने पर निर्भर है।

Exit mobile version