Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘पार्टी को तो परिवार की जागीर समझा ही, संविधान को भी परिवार की जागीर बना लिया’, कांग्रेस पर भड़के शाह

Amit Shah

Amit Shah

नई दिल्ली। राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र है, परिवारवाद नहीं होना चाहिए। शाह ने कहा, ‘हम एक पंथनिरपेक्ष राष्ट्र हैं, यहां तुष्टिकरण की जगह नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस ने हमेशा परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार को आगे रखा। ये तीन काम छोड़ दो, जनता जिता देगी।’

मोहब्बत बेचने की चीज नहीं है: अमित शाह (Amit Shah)

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह (Amit Shah) ने कहा, ‘मोहब्बत की दुकान के बहुत नारे सुने हैं। हर गांव में दुकान खोलने की महत्वाकांक्षा रखने वालों के भाषण भी सुने हैं। पर मोहब्बत बेचने की चीज नहीं है, ये एक जज्बा है, जिसे महसूस किया जाता है।’

अमित शाह ने कांग्रेस पर नागरिक अधिकारों के हनन के लिए संविधान संशोधन करने और कच्चातिवु द्वीप को रातोरात श्रीलंका को सौंपने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘कच्चातिवु द्वीप हमारा भूभाग है, लेकिन आज हमारे पास नहीं है। कांग्रेस ने इसे संसद में चर्चा किए बिना ही श्रीलंका को सौंप दिया।’

संविधान को भी परिवार की जागीर बना लिया: शाह (Amit Shah)

आपातकाल का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, ‘आपने पार्टी को तो परिवार की जागीर समझा ही है, संविधान को भी परिवार की जागीर बना लिया। संविधान के साथ ऐसा अन्याय दुनिया में किसी ने नहीं किया। आपातकाल में कई लोगों को जेल में डाल दिया गया, जिनमें से कई लोग आज आपके साथ बैठे हैं।’

आरक्षण के मुद्दे पर भी शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ‘1955 में काका कालेलकर कमेटी बनी थी। ओबीसी आरक्षण की वह रिपोर्ट न सदन में आई, न कैबिनेट में। उसे लाइब्रेरी में रख दिया गया। अगर उस समय रिपोर्ट पर ध्यान दिया गया होता, तो मंडल कमीशन की जरूरत नहीं पड़ती।’

लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ स्वीकार, JPC में भेजे जाने की तैयारी

शाह (Amit Shah) ने बताया कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट तब लागू हुई, जब कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई। उन्होंने कहा, ‘राजीव गांधी ने पिछड़ों को आरक्षण देने पर कहा था कि इससे योग्यता का अभाव हो जाएगा। वहीं, मोदीजी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक मान्यता दी और नीटी-यूजी में आरक्षण दिया।’

बता दें कि राज्यसभा में संविधान पर चर्चा चल रही थी। उच्च सदन में संविधान पर चर्चा का गृह मंत्री अमित शाह जवाब दे रहे थे।

Exit mobile version