Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान सरकार गिराने के लिए कांग्रेस विधायकों से मिले अमित शाह: अशोक गहलोत

नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में उनकी सरकार को गिराने की कोशिश हो रही है। अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि अमित शाह और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की है। उन्होंने दावा किया है कि वह पांच सरकारें गिरा चुके हैं और राजस्थान सरकार को भी गिरा देंगे।

एक्सिस बैंक घोटाला : ईडी के रडार पर पूर्व बैंक अफसर की सात लग्जरी गाड़ियां

अशोक गहलोत ने कहा कि उन्होंने बीजेपी राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश की है। अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के बाद हमारे विधायकों ने मुझे कहा कि वह अमित शाह को गृहमंत्री देखककर शर्मिंदा हैं। एक समय था जब गृहमंत्री सरदार पटले थे और अब वह हैं।

बॉडीबिल्डर ने रस्मों-रिवाज के साथ डॉल से की शादी, नाइट क्‍लब में हुई थी मुलाकात

गहलोत ने आगे कहा कि वह भरोसा दे रहे थे कि पांच सरकारों को गिरा चुके हैं और अब छठी सरकार होगी। बीजेपी इस तरह की साजिश करती रही है। बता दें कि कुछ महीने पहले ही अशोक गहलोत की सरकार गिरते-गिरते बची थी, जब उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने खेमे के विधायकों के साथ बागी हो गए। हालांकि, बहुमत परीक्षण से पहले कांग्रेस नेतृत्व ने किसी तरह पायलट को मना लिया।

Exit mobile version