Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमित शाह ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, बोले- सरदार साहब को भुलाने का प्रयास किया गया

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती के अवसर पर केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुबह सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। फिर वे एकता परेड में शामिल हुए और एकता परेड की सलामी मिली।

इस दौरान अमित शाह ने कहा, आज सरदार पटेल की जन्म जयंती है। मैं पूरे देश में करोड़ों देशवासियों को बताना चाहता हूं- ‘सदियों में कोई एक सरदार बन पाता है, वो एक सरदार सदियों तक अलख जगाता है’।

शाह ने कहा, आज जो परंपरा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुरू की है, देश के प्रथम गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता दिन के रूप में मनाने की परंपरा को आज हम आगे बढ़ा रहे हैं।

गृह मंत्री ने कहा, एक जमाने में आचार्य चाणक्य ने देश को एकजुट किया था। इसके सदियों बाद सरदार ने देश को एकजुट किया। इसी की वजह से आज देश विश्व में अपना स्थान पा पाया। अंग्रेजों के सामने व्यवहारिक पक्ष का नेतृत्व सरदार पटेल ने किया था। किसी भी बात को बेबाक तरीके से रखना पटेल के व्यक्तित्व में था।

सरदार पटेल सिर्फ इतिहास में नहीं, बल्कि सभी भारतीयों के दिल में रहते हैं : पीएम मोदी 

शाह ने कहा, सरदार पटेल की दी हुई प्रेरणा ने ही आज देश को एक और अक्षुण्ण रखने का कार्य किया है। आज उनकी प्रेरणा देश को आगे ले जाने में, हमें एकजुट रखने में सफल हुई है। केवड़िया किसी जगह का नाम नहीं है, ये तीर्थ स्थान बन गया है। राष्ट्र की एकता का तीर्थ स्थान, देश भक्ति का तीर्थ स्थल और आज ये आसमान को छूने वाली स्टैचू ऑफ यूनिटी पूरी दुनिया को संदेश दे रही है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है।

अमित शाह ने कहा, सरदार साहब ने भारत को एक करने का काम किया मगर दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरदार साहब को भुलाने का प्रयास किया गया। आजादी के बाद उनके योगदान को उचित सम्मान, उचित स्थान कभी नहीं मिला। न ही उन्हें भारत रत्न दिया गया, न उनको उचित सम्मान दिया गया मगर कहते हैं कि सूर्य को कोई कितनी देर तक अलग कर रख सकते हैं। आज सरदार साहब को भारत रत्न भी मिला है और विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा हम सबकी नजरों के सामने हैं। यह स्टैचू ऑफ यूनिटी पूरी दुनिया को संदेश है कि भारत की एकता को कोई तोड़ नहीं सकता।

कार्यभार ग्रहण न करने वाले अफसरों पर सरकार सख्त, जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

शाह ने कहा, इस जन सहयोग से बनी हुई मूर्ति इसका प्रतीक है कि आने वाली पीढ़ियों किस प्रकार से सरदार से प्रेरणा लेकर आगे जाना है। हमारी एकता को प्रदर्शित करते हुए रन फॉर यूनिटी भी उसी दिन शुरू होती है। सुबह एकता के लिए राष्ट्रीय एकता दौड़ में अपने आप को समर्पित करते हैं । यह आजादी के अमृत महोत्सव का वर्ष हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। देश में प्राप्त की हुई सिद्धियों का गुणगान तो गाना है। मगर 100 साल बाद देश कहां होगा, उसका संकल्प भी आज की पीढ़ी को लेना है।

इससे पहले सरदार पटेल की जयंती पर अमित शाह ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। शाह ने कहा, मातृभूमि के लिए सरदार साहब का समर्पण, निष्ठा, संघर्ष और त्याग हर भारतवासी को देश की एकता व अखंडता के लिए खुद को समर्पित करने की प्रेरणा देता है। अखंड भारत के ऐसे महान शिल्पी की जयंती पर उनके चरणों में वंदन व समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शुभकामनाएं।

Exit mobile version