नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एम्स से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। कल ही एम्स ने बयान जारी करके कहा था कि गृह मंत्री अमित शाह ठीक हो चुके हैं और उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज किया जाएगा।
अमित शाह 18 अगस्त को हल्के बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए थे। करीब 12 दिन तक उनका इलाज चला।
गुजरात में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा Toy Museum, इतने करोड़ रुपए होंगे खर्च
बता दें कि 18 अगस्त को पोस्ट-कोविड केयर के लिया केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया था। वो 14 अगस्त को कोरोना निगेटिव पाए गए थे।
ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38.62 लाख से अधीक, 1.20 लाख की मौत
उन्हें थकान और बदन दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एम्स से जारी एक बयान में कहा गया था कि उन्हें तीन दिनों से बदन दर्द की शिकायत थी और थकान भी महसूस हो रही थी।