नई दिल्ली । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि गरीबों के कल्याण के प्रति उनका समर्पण सैदव याद किया जायेगा।
श्री शाह ने अपने टि्वट संदेश में कहा कि बिहार के वरिष्ठ राजनेता रघुवंश बाबू के निधन की सूचना से अत्यंत दुःख हुआ। उनका पूरा जीवन लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों के प्रति समर्पित रहा। गरीब व वंचित वर्ग के कल्याण के लिए उनका समर्पण सदैव याद किया जायेगा। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति”
बिहार के वरिष्ठ राजनेता रघुवंश बाबू के निधन की सूचना से अत्यंत दुःख हुआ। उनका पूरा जीवन लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों के प्रति समर्पित रहा। गरीब व वंचित वर्ग के कल्याण के लिए उनका समर्पण सदैव याद किया जायेगा। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) September 13, 2020
राज्यपाल से मिलीं कंगना रनौत, बोली- मुझे न्याय मिलेगा, ऐसी उम्मीद है
श्री सिंह का आज दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे।
अमित शाह भी खुद अभी एम्स में भर्ती हैं। उन्हें संसद सत्र शुरू होने से पहले मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह इससे पहले भी कुछ दिन तक एम्स में भर्ती रहे थे और उस समय छुट्टी देते हुए डाक्टरों ने दोबारा स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी थी।