Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमित शाह ने बंद किया डोर-टू-डोर कैंपेन, ये है बड़ी वजह

देवबंद। कोरोना संक्रमण को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने डोर-टू-डोर कैंपेन बंद कर दिया है। साथ ही उन्होंने अपने 25 मिनट के कार्यक्रम की अवधि भी कम करते हुए इसे महज 5 मिनट कर दिया है। दरअसल, प्रचार के दौरान भीड़ बढ़ने के कारण कोविड की गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा था।

बता दें कि हाल ही में अमित शाह ने यूपी के कैराना में घर-घर जाकर प्रचार किया था। इसके बाद वह शनिवार को देवबंद में चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे। बता दें कि कैराना में कैंपेन को लेकर विपक्ष समेत आमजन की सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रया सामने आई थी।

गृहमंत्री अमित शाह के पर्चे बांटने को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा था कि बीजेपी कोरोना बांट रही है। इसके साथ ही लोगों ने भी सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी प्रतिक्रया जाहिर की थी।

यूपी के देवबंद में था कैंपेन

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को यूपी के देवबंद में कैंपेन करने पहुंचे थे। भाजपा के लिए प्रचार करते हुए अमित शाह देवबंद के MBD चौक पर पहुंचे।

बसपा मंत्री रंगनाथ मिश्रा के साथ सपा के पूर्व विधायक मनीष रावत भाजपा में शामिल

यहां उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील की। इसके बाद बढ़ती भीड़ को देखते हुए अमित शाह ने अब प्रचार के दौरान एहतियात बरतते हुए फैसला लिया है कि वह चुनाव प्रचार के लिए अब घर-घर जाकर अभियान नहीं चलाएंगे।

Exit mobile version