Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अहमदाबाद में अमित शाह ने किया मतदान, गुजरात के 6 नगर निगमों में वोटिंग जारी

अमित शाह ने किया मतदानAmit Shah voted

अमित शाह ने किया मतदान

अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद पहुंचकर गुजरात निकाय चुनाव के लिए मतदान किया है। शाह ने अहमदाबाद नगर निगम के नारनपुर वार्ड में अपना वोट डाला है। बता दें कि गुजरात में छह नगर निगमों के लिए मतदान जारी है, जिसके परिणाम की घोषणा 23 फरवरी को की जाएगी।

पीपीईकिट में सीएम विजय रूपाणी भी करेंगे मतदान

कोविड-19 से पीड़ित पाए गए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अपने गृहनगर राजकोट में अनिल ज्ञान मंदिर स्कूल में बने मतदान केंद्र में अपना वोट डालेंगे। कोरोना की चपेट में आए रूपाणी फिलहाल अहमदाबाद के यूएन मेहता हार्ट हास्पिटल में इलाज करा रहे हैं। बता दें कि विजय रूपाणी 14 फरवरी को वडोदरा में एक रैली को संबोधित करते हुए मंच पर गिर गए थे। उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

 

575 सीटों पर चल रहा है मतदान

अधिकारियों ने बताया कि कुल 575 सीटों पर मतदान हो रहे हैं, जिसके लिए 2276 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से बीजेपी के 577, कांग्रेस के 566, आम आदमी पार्टी के 470, राकांपा के 91 और अन्य दलों से 353 तथा 228 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि इन छह शहरों में मतदाताओं की कुल संख्या 1.14 करोड़ है, जिनमें से 60.60 पुरुष और 54.06 लाख महिला मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि 11121 चुनाव बूथ में से 2255 संवेदनशील और 1188 को अत्यंत संवेदनशील घोषित किया गया है।

चुनाव के नतीजे 23 फरवरी को आएंगे

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव (म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) के लिए मतदान आज (21 फरवरी) को हो रहा है, जबकि तहसील पंचायत और जिला पंचायत चुनाव के लिए मतदान 28 फरवरी को होगा। म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव के नतीजे 23 फरवरी को घोषित किए जाएंगे, जबकि तहसील पंचायत और जिला पंचायत चुनाव के परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version