Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमित शाह के परिजनों ने काशी पुराधिपति के दरबार में लगाई हाजिरी

वाराणसी। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)के परिजनों ने सोमवार को काशीपुराधिपति (Baba Vishwanath) के दरबार में हाजिरी लगाई। दरबार में गृहमंत्री की पत्नी सोनल शाह, पुत्र बीसीसीआई के सचिव जय शाह, पुत्रवधू ऋषिता शाह, नाती और नतिनी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा का दर्शन पूजन किया।

श्री काशी विश्वनाथ धाम के भव्य विस्तारित नव्य स्वरूप का लोकार्पण होने के बाद दरबार में आये गृहमंत्री के परिजनों ने दर्शन पूजन के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच श्री संकटमोचन दरबार में भी हाजिरी लगाई।

अमित शाह ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- पीला चश्मा पहनने वाले को सब पीला ही दिखता है

इसके पहले चार्टर विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे गृहमंत्री के परिजनों का भाजपा नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट से परिजन वाहनों के काफिले में शहर में आये। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शैलेश पांडेय ने बताया कि गृह मंत्री का परिवार वाराणसी में दर्शन पूजन करने के लिए आया है।

बाबा विश्वनाथ का आज चढ़ेगा तिलक, दामाद के रूप में भक्तों को देंगे दर्शन

दर्शन पूजन के बाद परिवार के सभी सदस्य मंगलवार को दोपहर में वाराणसी एयरपोर्ट से चार्टर विमान द्वारा दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे।

Exit mobile version