नई दिल्ली| अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैन्स के साथ खूब इंटरैक्ट करते हैं। लेकिन अब हाल ही में बिग बी से एक गलती हो गई जिसके लिए उन्होंने फैन्स से माफी मांगी है। दरअसल, बिग बी ने हाल ही में एक कविता शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को क्रेडिट दिया था। लेकिन जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ कि ये कविता उनके पिता की नहीं बल्कि प्रसून जोशी की है तो उन्होंने सभी से माफी मांगी। बिग बी ने लिखा, जो कविता छपी थी, उसके लेखक बाबूजी नहीं हैं। वो गलत था। उसकी रचना कवि प्रसून जोशी ने की है। इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।
हाल ही में अमूल ने बिग बी के कोरोना से ठीक होने पर एक पोस्टर शेयर किया था। इस पोस्टर को शेयर करते हुए बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘वर्षों से ‘अमुल’ ने सम्मानित किया है मुझे एक साधारण शख्सियत को ‘अमूल्य’ बना दिया।’
बिग बी के इस पोस्ट पर सभी ने उनके लिए प्यारे मैसेज लिखे, लेकिन वहीं एक यूजर ने कुछ ऐसा कह दिया कि बिग बी को गुस्सा आ गया। दरअसल, बिग बी के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, कम से कम फ्री में तो अमूल्य नहीं बने होंगे। पैसे तो लिए होंगे।
हिन्दुस्तान के मुसलमानों में दिखा तुर्की टीवी सीरियल अर्तुरुल गाजी का जादू
यूजर के इस कमेंट पर बिग बी को गुस्सा आ गया और उन्होंने लिखा, बहुत बड़ी गलतफहमी में चल रहे हैं आप, मियां। जब सच ना पता हो तो अपने स्वच्छ मुख को स्वच्छ रखिए। न तो मैं अमूल को एंडोर्स करता हूं और न कभी किया है। तीर चलाने से पहले सोच समझ लेना चाहिए, नहीं तो वो आप पर ही आकर गिरेगा, जैसा कि अब हुआ है। तीर की जगह, जो मुहावरा है इस विषय पर, वो किसी और पदार्थ का वर्णन करता है। मेरी सभ्य परवरिश ने मुझे उसका वर्णन करने से रोक दिया।’