नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jai Shah) ने मंगलावार को बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को क्रिकेट विश्व कप 2023 का गोल्डन टिकट दिया।
श्री शाह (Jai Shah) ने ट्वीट किया, “हमारा स्वर्णिम टिकट किसी और को नहीं बल्कि ‘सदी के महानायक’ को देने का सौभाग्य मिला।”
उन्होंने (Jai Shah) कहा, “फिल्मी जगत के बिग बी (Amitabh Bachchan) का भारतीय टीम के प्रति अटूट समर्थन है, जो हम सभी को प्रेरित करता रहता है। वह आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए हमारे साथ जुड़े हैं, जिससे हम और अधिक रोमांचित हैं।”
बिकरू कांड: 23 आरोपियों पर दोषसिद्ध, थोड़ी देर में आएगा फैसला
उल्लेखनीय है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 पांच अक्टूबर से शुरू हो रहा है और इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को होगा। भारतीय टीम विश्व कप 2023 सीजन में अपना पहला मुकाबला आठ अक्टूबर को खेलेगी। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा।