Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना महामारी के बीच अमिताभ बच्चन ने लोगों को होप पर सुनाई कविता

Amitabh Bachchan recites poetry to people amidst Corona epidemic

Amitabh Bachchan recites poetry to people amidst Corona epidemic

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। इस महामारी से बचने के लिए सभी अपनी पूरी कोशिश कर रहें हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कोरोना की दूसरी लहर के बीच ‘होप’ के बारे में एक मेसेज शेयर किया। बता दे उन्होने अब एक बार फिर भारत के लिए एक साथ खड़े होने और वायरस से लड़ने की अपील भी की। बिग बी ने वीडियो में, ‘होप’ पर एक कविता सुनाई।

बिग बी ने कहा, “होप कोई स्ट्रेटजी नहीं है। लेखक यह कहना चाहता है कि शब्दों से ज्यादा काम करना माइने रखता है। हां, यहां पर कुछ निश्चित तर्क नहीं है लेकिन, जैसा कि कई बुद्धिमान संतों का कहना है कि आशा एक शुरुआत नहीं है, इसे कभी-कभी ज्यादा इस्तेमाल किया गया है और हम होप का सही मतलब भूल जाते हैं। हां, होप अकेले एक स्ट्रेटजी नहीं है। लेकिन जब होप हमारे कार्यों को दिशा देती है तो बड़ी चीजें भी संभव हो जाती हैं।”

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी सफलता का श्रेय दिया विराट को

बिग बी ने आगे कहा, “हर दिन हम कहानियां सुनते हैं कि लोग साथ आकर एक-दूसरे की मद्द कर रहे हैं। हर दिन हमें लोगों के निडर साहस, फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोविड वॉरियर्स का स्वार्थ हीन सबूत देखने को मिलता है। हर दिन अंधेरा रोशनी में बदलता है क्योंकि लोग साथ आना और साथ खड़े होना चुनते हैं।” बिग बी ने पोस्ट को कैप्शन में लिखा, ”हम लड़ेगें, साथ आएंगें और जीतेंगे!”

 

Exit mobile version