मुंबई। कोरोना वायरस से संक्रमित यहां नानावती अस्पताल में भर्ती मेगास्टर अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने और जल्दी छुट्टी मिलने संबंधी मीडिया में फैली खबर को खारिज किया है।
पाकिस्तान के पाराचिनार शहर में विस्फोट, 20 से अधिक लोग घायल
श्री बच्चन कोरोना संक्रमित होने के बाद 11 जुलाई से अस्पताल में भर्ती हैं। इसी दिन उनके पुत्र आभिषेक बच्चन भी संक्रमण का उपचार कराने के लिये दाखिल हुए। बाद में उनकी पुत्रवधू अभिनेत्री ऐश्वर्या बच्चन और पौत्री आराध्या को भी कोरोना संक्रमित होने पर यहां भर्ती कराना पड़ा।
मीडिया में ऐसी खबरें आई हैँ कि अमिताभ बच्चन ठीक हो गए हैं और उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है तथा उन्हें कुछ ही दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी। श्री बच्चन ने खुद ट्वीट कर इसे गलत बताया है । उन्होंने लिखा , “ ये खबर गलत, गैरजिम्मेदाराना, फर्जी और ऐसा झूठ है जिसमें सुधार की कोई गुजाइंश नहीं है।”