Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चोट और दर्द के बीच शूटिंग पर लौटे ‘शहंशाह’, ने फैंस को दिया हेल्थ अपडेट

Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने चोट और दर्द के बीच एक बार फिर से अपनी आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग शुरू कर दी है। पिछले दिनों शूटिंग करते वक्त बिग-बी को सेट पर चोट लग गई थी। अमिताभ बच्चन को पसलियों में चोट लगी थी जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें बेड रेस्ट पर भेज दिया था। हालांकि अभी अमिताभ बच्चन पूरी तरह से ठीक भी नहीं हुए और उन्होंने फिर से काम करना शुरू कर दिया है।

बिग बी (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग के जरिए अपनी सेहत से जुड़ी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है ‘शरीर के चोटिल होने के बावजूद…रिकवरी की इच्छा और प्रयास करने चाहिए। अपनों के प्यार, देखभाल और शुभचिंतकों के लिए बार-बार आभार जिनकी वजह से ये कोशिश हो रही है।’

दर्द में काम पर लौटे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

बिग बी ने आगे लिखा है, ‘काम का शेड्यूल पूरा हो गया है और चार्ट फिर से भरना शुरू हो गया है… ‘मोई’ की खुशी के लिए ।। क्योंकि काम से बेहतर कोई टाइमपास नहीं हो सकता। हां, पसली और पैर की अंगुली जरूर दर्द कर रही हैं, लेकिन इस दर्द को कम किया जाना चाहिए और इसके लिए कोई न कोई समाधान भी खोजना होगा।’

बिग बी ने फैंस को दिया हेल्थ अपडेट

इससे पहले भी बिग बी अपने फैंस को सेहत से जुड़ा अपडेट देते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था ‘बहुत दर्द’ हो रहा था इसलिए देर रात डॉक्टरों को बुलाया गया था। उन्होंने लिखा था, ‘पसली में अचानक तेज दर्द होने लगा, लेकिन पैर की अंगुली में अचानक इतना दर्द हुआ कि पसली पर ध्यान देना ही भूल गया।’

फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के सेट पर घायल हुए थे बिग बी

आपको बता दें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान हैदराबाद में चोट लग गई थी। उनकी पसली और मांसपेशियों में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें बेड रेस्ट करने की सलाह दी गई थी। चोट लगने की वजह से बिग बी को शूटिंग बीच में ही छोड़कर मुंबई लौटना पड़ा था।

Exit mobile version