अभिषेक के जन्मदिन (5 फरवरी) पर उनके पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। यह फोटो अभिषेक (Abhishek Bachchan) के जन्म के समय की है और बिग बी उन्हें निहार रहे हैं। अमिताभ बच्चन के आसपास नर्सें हैं और मां तेजी बच्चन भी दिख रही हैं। बिग बी ने अपने ब्लॉग पर यह तस्वीर शेयर करके लिखा है कि समय कितनी जल्दी बीत गया।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बेटे अभिषेक के जन्मदिन पर उनकी रेयर तस्वीर लोगों को दिखाई है। इसमें वह पैदा होने के बाद इनक्यूबेटर में हैं। बिग बी ने 4 तारीख को फोटो रात 9 बजे के करीब ब्लॉग में फोटो अपलोड की।
साथ में लिखा है, ‘आज की रात देर तक जागा जाएगा। अभिषेक 49 साल के हो गए हैं और उनके नए साल का आगमन होगा। समय बहुत जल्दी बीत गया।’
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आगे लिखा है कि कई बार मन करता है कि मन में जो बातें भरी हैं उनकी भड़ास निकाल दें… लेकिन ‘यूनिवर्सल इन्फॉर्मेशन ब्यूरो’ जो कि इस गोलार्ध के कोने-कोने में फैला है उसकी वजह से खुद को रोक लेते हैं क्योंकि किसी भी बात का कुछ भी मतलब निकाला जा सकता है।