Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमिताभ बच्चन ने अस्पताल से फैन के वीडियो को किया शेयर, बोले- आपने मेरा दिन बना दिया

नई दिल्ली| महानायक अमिताभ बच्चन का बीते कई दिनों से नानावटी अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा है। फैन्स उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इस दौरान वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैन्स के लिए कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। अब बिग बी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पेज पर अपने फैन का वीडियो शेयर कर उनके सिंगिंग टैलेंट की सराहना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट और युवती का गाना गाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। महानायक के कई फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

शॉर्ट ड्रेस पहनकर पूजा करने मंदिर पहुंचीं अमीषा पटेल

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे म्यूजिक पार्टनर और प्यारे दोस्त ने मुझे यह वीडियो भेजा है। मुझे नहीं पता यह कौन है, लेकिन मैं बस यही कह सकता हूं कि आपके पास बहुत खास प्रतिभा है। भगवान का आशीर्वाद आप पर बना रहे। अपने काम को करती रहो। आपने अस्पताल में मेरा दिन पहले जैसा उज्ज्वल कर दिया है। कर्नाटक और वेस्टन पॉप मिक्स, शानदार।’

बता दें कि इससे पहले अमिताभ ने अपने घर जलसा के बाहर लगने वाली फैंस की भीड़ को याद करते हुए भावुक हो गए थे। दरअसल हर रविवार को अमिताभ घर से बाहर निकलते थे और फैंस का अभिवादन स्वीकार करते थे, लेकिन कोरोना के बाद से जलसा के बाहर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। इससे जुड़ी तस्वीर साझा करते अमिताभ बच्चन ने भावुक पोस्ट लिखा था।

सुशांत सिंह राजपूत के डायलॉग से फैन्स की आंखों में आ गए आंसू

गौरतलब है कि हाल ही में खबरें आईं कि अमिताभ का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है और वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ यह भी बताया गया कि वह जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे लेकिन उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया। बिग बी ने कहा कि उनके कोरोना से ठीक होने की खबरें गलत हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, “यह खबर गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी और झूठ है।” मालूम हो कि लगभग दो हफ्ते से अमिताभ और अभिषेक मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, कोरोना पॉजिटिव होने के चलते ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन होम क्वारंटाइन में थे, लेकिन बाद में उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Exit mobile version