नई दिल्ली| बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद से ही वह नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। फैन्स को इंस्टाग्राम पोस्ट कर अपनी हेल्थ अपडेट दे रहे हैं। हाल ही में अमिताभ ने अपना एक स्केच इंस्टाग्राम पर शेयर किया। साथ ही उन्होंने कैप्शन में फैन्स को जिंदगी के कुछ पाठ पढ़ाए। उन्होंने लिखा कि ख़ामोशी की तह में छुपा लो सारी उलझनों को, शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करता..!!
अमिताभ बच्चन ने जिदंगी की चिंता और मुश्किलों के बारे में फैन्स को जानकारी दी। इससे पहले उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर कर फैन्स को धन्यवाद कहा था। अमिताभ बच्चन ने लिखा कि अभी मेरे पास आप सभी को कहने के लिए केवल एक शब्द है, धन्यवाद। इसके अलावा मेरे पास कुछ नहीं।
‘भाबीजी घर पर हैं’ की ‘अनीता भाभी’ को रिप्लेस कर रही हैं शेफाली जरीवाला
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने 6 तरह के लोगों से दूरी बनाने के लिए कहा था। अमिताभ बच्चन ने लिखा था कि सभी से ईर्ष्या करने वाले, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराए आसरे जीने वाले ये छः प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं। अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए।