Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अस्पताल से अमिताभ बच्चन ने शेयर की पिता हरिवंश राय की कविता

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन

नई दिल्ली| अमिताभ बच्चन, अभिषेक, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन नानावटी अस्प्ताल में कोरोना का इलाज करा रहे हैं। जया बच्चन को छोड़ बाकी चारों सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हालांकि अस्पताल में रहकर भी बिग बी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और फैन्स को मैसेज देते रहते हैं। अब बिग बी ने अपने पति की कविता की कुछ लाइन्स शेयर की हैं।

उन्होंने लिखा, मैं  हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़। कभी नहीं जो तज सकते हैं अपना न्यायोचित अधिकार, कभी नहीं जो सह सकते हैं

सुशांत सिंह मामले में एक और डॉक्टर से पूछताछ, क्या इस वजह से की थी खुदकुशी ?

शीश नवाकर अत्याचार, एक अकेले हों या उनके साथ खड़ी हो भारी भीड़, मैं हूँ उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़।

मैं हूँ उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़।

कभी नहीं जो तज सकते हैं⁰अपना न्यायोचित अधिकार,⁰

कभी नहीं जो सह सकते हैं⁰शीश नवाकर अत्याचार,⁰

एक अकेले हों या उनके⁰साथ खड़ी हो भारी भीड़;⁰

मैं हूँ उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़।

बिग बी ने इससे पहले अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के साथ अपनी फोटो शेयर कर फैन्स को धन्यवाद किया। बिग बी ने ट्वीट किया, हम आपका प्यार देख रहे हैं। आपकी दुआ सुन रहे हैं। हम आभार में हाथ जोड़कर आपको शुक्रिया करते हैं।

कंगना रनौत के समर्थन में सोनाक्षी सिन्हा बोली- बहुत अच्छा जवाब दिया आपने

रिपोर्ट्स के मुताबिक चारों की हालत अब पहले से बेहतर है। अस्पताल के एक सोर्स ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘सभी अब पहले से बेहतर हैं। सभी आइसोलेशन वार्ड में हैं। बिग बी और अभिषेक शायद 2 दिन तक अस्पताल में रहें। ऐश्वर्या और आराध्या को हालांकि अभी कुछ दिन और अस्पताल में रहना होगा’।

बता दें कि एक्टर के चारों बंगले- जलसा, जनक, वत्सा और प्रतीक्षा, सभी को बीएमसी ने सील कर दिया है। बाहर कंटेनमेंट जोन का बोर्ड लगा दिया है।

Exit mobile version