नई दिल्लीः हाल ही में कोरोना संक्रमण को मात देकर वापस लौटे अभिनेता अमिताभ बच्चन ने काम पर वापसी कर ली है। बॉलीवुड मेगास्टार ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ के सेट पर वापस लौट आएं हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।
देश में कोरोना के 61 हजार से अधिक मामले, 23.38 लाख से ज्यादा संक्रमित रोगमुक्त
https://www.instagram.com/p/CEPhKaxB9w7/?utm_source=ig_web_copy_link
अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से उबरने के बाद काम पर वापस आ गए हैं। बिग बी ने आज सेट से एक तस्वीर साझा की है। जिसमें ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ के चालक दल को कैमरे के पीछे पीपीई किट में देखा जा सकता है। इसके साथ ही अमिताभ ने केबीसी के 20 सालों को शानदार साल बताया है। बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो 2000 में शुरू हुआ था।
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “काम पर वापसी कर रहा हूं। नीले पीपीई किट के समुद्र के बीच में। केबीसी 2000 से शुरू हुआ था। आज साल 2020 में 20 साल पूरे हो रहे हैं।”