Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वेब सीरीज शांताराम में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन

amitabh bachhan

अमिताभ बच्चन

नई दिल्ली| बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन वेब सीरीज में काम करते नजर आ सकते हैं। कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। दर्शकों के बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का क्रेज बढ़ा है। बॉलीवुड के कई सितारों ने वेब सीरीज की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। ऐसे में अमिताभ बच्चन का नाम भी वेब सीरीज में जुड़ सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन जल्द ही वेब सीरीज ‘शांताराम’ में नजर आ सकते हैं। इस सीरीज में राधिका आप्टे और चार्ली हन्नम भी नजर आने वाले हैं। ग्रेगरी डेविड रॉबट्र्स द्वारा लिखे गए लोकप्रिय उपन्यास ‘शांताराम’ को पिछले 17 सालों से पर्दे पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है।

सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, इन स्कीमों के जरिए मिलेगा कैश

साल 2007 में मीरा नायर ने इस पर काम शुरू किया था। जिसमें जॉनी डेप नजर आने वाले थे। अमिताभ इस प्रोजेक्ट का भी अहम हिस्सा थे, लेकिन कुछ कारणों से यह प्रोजेक्ट बंद करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, वेबसीरीज में अमिताभ एक अपराधी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज की शूटिंग 2021 से शुरू हो सकती है।

Exit mobile version