इंदौर। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) मंगलवार सुबह अपनी धर्मपत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ इंदौर पहुंचे। वे यहां निपानिया स्थित कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे और संबोधित करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम में टीना अंबानी भी उपस्थित रहेंगी।
अमिताभ और जया बच्चन मंगलवार सुबह विमान से इंदौर एयरपोर्ट आए। यहां जया बच्चन एयरपोर्ट स्टाफ से नाराज नजर आई। दरअसल, एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वहां का स्टाफ और अन्य लोग जया बच्चन व अमिताभ बच्चन का वीडियो और फोटो ले रहे थे। इस पर जया बच्चन ने पहले उन्हें मना किया, लेकिन जब लोग नहीं माने तो जया बच्चन नाराज हो गईं।
इंदौर में अमिताभ बच्चन शाम चार बजे कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर अस्पताल के चेयरपर्सन अनिल अम्बानी और उनकी पत्नी टीना अम्बानी भी मौजूद रहेंगे।
Aishwarya Rai ने नहीं चुकाया टैक्स, घर पहुंचा नोटिस
अस्पताल के निदेशक डॉ. विशाल गोयल ने बताया कि निपानिया में लोकार्पित होने वाला अस्पताल मरीजों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण देखभाल देगा। अस्पताल में 10 सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस, 25 स्पेशलिटी डिपार्टमेंट हैं। साथ ही नवीनतम चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित एक्जीक्यूटिव हेल्थ स्क्रीनिंग कांप्लेक्स बनाया गया है। यहां 100 से ज्यादा चिकित्सक सेवाएं देंगे और 300 से ज्यादा नर्सिंग कर्मचारी तैनात रहेंगे।
कोकिलाबेन अस्पताल की मुख्य सुविधा फुल टाइम स्पेशलिस्ट सिस्टम (एफटीएसएस) है। यह विशेष रूप से अस्पताल से जुड़े विशेषज्ञों की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करता है।