Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एलेक्सा की आवाज बन लोगों को सुनाएंगे चुटकुले और बताएंगे मौसम का हाल अमिताभ बच्चन

amitabh bachhan

अमिताभ बच्चन

नई दिल्ली| बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एलेक्सा की आवाज बनकर आम जनता को सलाह देते नजर आयेंगे। अमेजन ने अपनी नई योजना के लिए अमिताभ बच्चन से पार्टनरशिप की है। अमेजन की वॉइस असिस्टेंट सर्विस एलेक्सा के लिए पहली बार कोई भारतीय सेलेब्रिटी अपनी आवाज देता नजर आएगा। इसका नाम रखा गया है ‘बच्चन एलेक्सा’।

जया बच्चन के बयान पर बोले डायरेक्टर अनुभव सिन्हा- ऐसी दिखती है रीढ़ की हड्डी

इसके जरिए अमिताभ लोगों को चुटकुले, मौसम का हाल, सलाह, शायरी और कविताएं सुनाते नजर आएंगे। इस सर्विस को 2021 से शुरू किया जाएगा, जिसके लिए यूजर्स को भुगतान करना होगा। ‘बच्चन एलेक्सा’ से बात करने के लिए आपको बस यह कहना होगा, ‘Alexa, say hello to Mr. Amitabh Bachchan’।

अमिताभ बच्चन ने अमेजन के साथ अपनी पार्टनरशिप को लेकर कहा, ”टेक्नोलॉजी ने हमेशा मुझे नए चीजों से जुड़ने का अवसर दिया है। चाहे वो फिल्म, टीवी शोज, पॉडकास्ट या फिर कुछ और हो, मैं इस सुविधा को अपनी आवाज देने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। अपनी इस वॉइस टेक्नोलॉजी से मैं दर्शकों से और भी ज्यादा जुड़ पाऊंगा।”

पंकज त्रिपाठी : ‘हमारी ऑडियंस अच्छी तरह जानती है कि कौन टैलेंटेड है और कौन नहीं’

इन दिनों अमिताभ बच्चन पॉप्युलर शो कौन बनेगा करोड़पति 12 को लेकर चर्चा में हैं। यह शो जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। बिग बी ने कोरोना को मात देने के बाद इस शो की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में उन्होंने केबीसी के सेट की कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि 12वां पर्व यानी शो का 12वां सीजन शुरू होने जा रहा है।

Exit mobile version