मुंबई| एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर ‘झुंड’ (‘Jhund’) एक दिन पहले शुक्रवार (4 मार्च) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म (biographical sports drama film) को फैंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। हालांकि, फिल्म का पहले दिन का बिजनेस उम्मीद से काफी कम रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 150 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। ट्रेड एनालिस्टों को उम्मीद है कि फर्स्ट वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन नागराज मंजुले ने किया है।
इस दिन ‘झुंड’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन, सामने आई रिलीज डेट
फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, राज हिरेमथ, सविता राज हिरेमथ, नागराज मंजुले, गार्गी कुलकर्णी और मीनू अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को टी-सीरीज, तांडव फिल्म्स एंटरटेनमेंट और अटपट फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक स्पोर्ट्स टीचर ‘विजय बरसे’ के रोल में हैं, जो रिटायर हो चुका है। लेकिन, वे स्लम्स में रहने वाले बच्चों को फुटबॉल सिखाता है।