नई दिल्ली| बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होनं अपनी दो फोटोज के साथ अजीबो-गरीब कैप्शन डाला। कैप्शन पढ़कर ऐसा लग रहा था कि उनके दोस्त बिग बी से नाराज हो गए हैं। अमिताभ लिखते हैं, “उन्होंने मुझसे कहा, अमित जी आफ मुझे इग्नोर कर रहे हैं। मित्र हैं मेरे, सोचा उत्तर दे दूं तो कहा मैंने: भैया, 12-15 घंटे काम करने के बाद, केवल खर्राटें लेने का समय मिलता है, इग्नोर का नहीं।”
बता दें कि अमिताभ बच्चन इस समय केबीसी के सीजन 12 की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह फैन्स संग सेट से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ की डिटेल्स शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक शो के एपिसोड में बताया था कि उन्होंने भी लॉकडाउन में मजदूरों को घर पहुंचाया था।
वकील विकास सिंह – नई फारेंसिक टीम गठन करने का सीबीआई से करेंगे अनुरोध
बिग बी ने कहा, “अब अपने बारे में क्या कहना, लेकिन जब हमें पता चला कि मजदूरों को घर जाने में दिक्कतें हो रही हैं तो हमने उनके लिए बस और ट्रेन बुक की। लेकिन फिर हमें पता चला कि ट्रेन नहीं चल रही है तो हमने फिर हवाई जहाज के जरिए प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया।”