कम उम्र में अक्सर लोगों को सफेद बालों (White Hair) की समस्या का सामना करना पड़ता है. यह समस्या न केवल शर्मिंदगी का सामना करा सकती है बल्कि इसके कारण अक्सर लोग अपने मन पसंद हेयर स्टाइल भी नहीं बना पाते हैं.
बता दें कि कुछ घरेलू उपाय इस समस्या को दूर करने में आपके बेहद काम आ सकते हैं. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि सफेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए कौन से घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं.
इस पानी का करें इस्तेमाल
सफेद बालों (White Hair) की समस्या को दूर करने के लिए आपके पास आंवला पाउडर और पानी का होना जरूरी है. अब लोहे के बर्तन में आंवला पाउडर को पानी में मिक्स करके रखें.
रातभर मिश्रण को ढ़ककर रख दें. अगले दिन मिश्रण को अपने बालों पर प्रयोग करें. आप 1 घंटे तक बालों पर इस पानी को लगे रहने दें और उसके बाद अपने बालों को वॉश करें. ऐसा करने से जल्दी सफेद बाल (White Hair) काले हो सकते हैं.
इस पानी के फायदे
यदि आप इस पानी को अपने बालों पर लगाते हैं तो यह ना केवल बालों को डैमेज कर सकता है बल्कि इन्हें रिपेयर भी कर सकता है. बता दें कि आंवले के पानी में विटामिन सी पाया जाता है जो बालों में चमक बनाए रखता है. यह जड़ों को सफेद होने से बचाता है. साथ ही सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से भी बचाव करने में उपयोगी है.
नोट – आंवले के पानी के अंदर पाए जाने वाले पोषक तत्व ना केवल बालों को दूर कर सकते हैं बल्कि इन्हें घना और चमकदार बना सकते हैं. हालांकि इस लेख में हम इस प्रकार का कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि इस पानी से आपके बाल 100 प्रतिशत काले हो सकते हैं.