Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस से रिसाव में मची अफरातफरी

बदायूं। जिले के फैजगंज बेहटा क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक शीतगृह (Cold Storage) में अमोनिया गैस (Ammonia gas leak) के रिसाव के चलते अफरातफरी मच गयी। मुरादाबाद फर्रुखाबाद राजमार्ग पर दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन बंद हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुरादाबाद- फर्रुखाबाद मार्ग पर गांव परमानन्दपुर के समीप ओम कोल्ड स्टोरेज में देर शाम अमोनिया गैस लीक होने लगी जिससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। कोल्ड स्टोर में काम कर रहे श्रमिक और मैकेनिक अफरा तफरी के चलते चोटिल हो गए। रिसाव के कारण मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया।

कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस रिसाव से मचा हड़कंप, दमकल की सूझबूझ से हादसा टला

राहगीरों और मोटरसाइकिल सवारों को आंखों से आंसू निकलने एवं बदबू की शिकायतें मिलने पर क्षेत्र में दहशत फैल गयी। लोग सैकड़ों मीटर दूर भाग खड़े हुए।

बंद पड़ी फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक होने से मचा हड़कंप, खाली कराए गए गांव

जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन ने बताया कि मेंटेनेंस के दौरान कोल्ड स्टोर से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा था जिसे स्थानीय मैकेनिक एवं बदायूं से भेजी गई टीम द्वारा देर रात में ठीक करा लिया गया है। किसी तरह से कोई भी हताहत नहीं हुआ है। प्रशासन की टीम ने तत्परता के साथ किसी बड़ी घटना होने से बचा लिया है।

Exit mobile version