Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खुशी सहित 140 बेसहारा बच्चों को खाते में राशि हस्तांतरित

rekha aarya

rekha aarya

महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत रुद्रप्रयाग जिले की अनाथ बच्ची खुशी सहित चौथे चरण में बुधवार को 140 बच्चों के खातों में धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरण किया। अब तक कुल 1706 बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है।

रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक में पलाकुराली गांव की खुशी के पिता का 2018 में निधन हो गया था। 2021 जुलाई में कोरोना से खुशी की माता का भी निधन हो गया था। कुछ दिन पहले मंत्री रेखा आर्या ने खुशी से फोन पर बात करके हरसंभव मदद का भरोसा दिया था। मंत्री ने खुशी को वात्सल्य योजना का लाभ दिलाने की भी बात कही थी। आज खुशी समेत 140 बेसहारा बच्चों को योजना के तहत लाभान्वित किया गया।

CM पुष्कर ने मसूरी गोलीकांड शहीदों को किया नमन, अर्पित की श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत ऐसे बच्चों, जिनके माता पिता या संरक्षक की मृत्यु कोरोना या अन्य बीमारियों से हुई हो, के संरक्षण, देखरेख, शिक्षण व पोषण की जिम्मेदारी राज्य सरकार उठा रही है। ऐसे बच्चों की देखरेख के लिए 21 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह 3000 रुपये की धनराशि दी जा रही है।

बुधवार को चौथे चरण में ऊधम सिंह नगर के 62 बच्चों, चम्पावत के 26, हरिद्वार के 24, बागेश्वर के 15 व रुद्रप्रयाग के 13 बच्चों के खातों में धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई। योजना के तहत अब तक कुल 1706 बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है।

Exit mobile version