Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रमुख सचिव नगर विकास ने माघ मेले की समीक्षा कर दिये निर्देश

Amrit Abhijat

प्रयागराज। प्रमुख सचिव, नगर विकास अमृत अभिजात (Amrit Abhijat) ने माघ मेला (Magh Mela) सकुशल एवं निर्विघ्न ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों संग मेला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की।

प्रमुख सचिव ने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए उन्होंने किसी भी दशा में मेले में लगाई जा रही सामग्री एवं किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता में समझौता न करने के निर्देश दिए तथा टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से आबद्ध किए जा रहे वेंडरों के कार्यों का मजिस्ट्रेट लेवल पर निरंतर अनुश्रवण करने को कहा है। साथ ही सभी कार्यों को 20 दिसम्बर से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जिसके पश्चात वह स्वयं आकर किए गए कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा भूमि आवंटन के सम्बंध में उन्होंने सुझाव दिया है की आवंटन के लिए एक मैट्रिक्स तैयार कर लें जिससे संस्थाओं में आपस में भिड़ंत होने की सम्भावना कम हो। उन्होंने मेला क्षेत्र में कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का सत्यापन ड्रोन के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं। जिसके अंतर्गत हर 2 से 3 दिन में कार्यों में कितनी प्रगति हुई है इसका अनुश्रवण ड्रोन के माध्यम से किया जाएगा।

माघ मेला (Magh Mela)  क्षेत्र को पॉलिथीन फ्री बनाने के दृष्टिगत जो कार्य किए जा रहे हैं उसके सम्बंध में उन्होंने अधिकारियों को पत्तल के रूप में एक विकल्प प्रमोट करने का निर्देश दिया है। उन्होंने तर्क भी दिया कि यदि लोगों को विकल्प नहीं दिया जाएगा तो मेले को पॉलिथीन फ्री बनाना संभव नहीं हो पाएगा। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ भारत अवार्ड हेतु माघ मेला क्षेत्र का भी सर्वे कराने पर जोर दिया जोकि अपने आप में एक अनूठी पहल होगी।

किसानों की आय बढ़ाने के लिए हो धनराशि का उपयोग: सीएम धामी

बैठक में मेला प्रशासन द्वारा इस बार के आकर्षण जिनमें वेंडिंग जोन में एकरूपता तथा 500 बेड की डॉरमेट्री के बारे में भी उन्हें अवगत कराया गया। साथ ही माघ मेले खत्म होने के पश्चात भी वहां पर शौचालय एवं बिजली की व्यवस्था बनाई रखी जाएगी इसके बारे में भी बताया गया।

Exit mobile version