Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शहर के नालो की सफाई तथा ड्रोन सर्वे कार्य के अवलोकन हेतु प्रमुख सचिव ने भ्रमण किया

amrit abhijat

amrit abhijat

लखनऊ। प्रदेश में मानसून के दृष्टिगत वर्षा ऋतु में जलभराव की स्थिति से बचने के लिए सभी नाले/नालियों की समुचित साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शहर के नालो की सफाई कार्य का निरीक्षण ड्रोन कैमरे से कराये जाने के दिशा-निर्देश दिये गये है। प्रमुख सचिव, नगर विकास (amrit abhijat) द्वारा आज लखनऊ शहर के नालो की सफाई तथा ड्रोन सर्वे कार्य के अवलोकन हेतु भ्रमण किया गया।

प्रमुख सचिव (amrit abhijat) ने आज  विक्रमादित्य वार्ड के अंतर्गत विक्रमादित्य मार्ग एन.ई.आर. कालोनी होते हुए महात्मा गांधी मार्ग से रेलवे क्रासिंग तक एवं विक्रमादित्य मार्ग से कालिदास मार्ग होते हुए कैबिनेटगंज तक एवं बैरल नंबर 27 तक लगभग 2310 मीटर नाले का ड्रोन द्वारा किए जा रहे सर्वे का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

प्रमुख सचिव (amrit abhijat)  द्वारा निर्देश दिये गये कि  सभी नालो की सफाई के कार्य का पर्यवेक्षण पुनः करा लिया जाय।  ऐसे क्षेत्र जहाँ पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने की सम्भावना हो, वहाँ पर विशेष ध्यान देते हुए समुचित रूप से सफाई करा ली जाय।

निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने निर्देशित किया कि शहर के समस्त  नालों के सफाई कार्य का ड्रोन सर्वे कराकर पाँच दिनों के अंदर रिकॉर्ड प्रस्तुत किए जाए। इसके अतिरिक्त नगर निगम लखनऊ द्वारा शहर के निम्नलिखित 08 बड़े नाले-नालियों की करायी जा रही साफ-सफाई का पर्यवेक्षण ड्रोन कैमरे द्वारा निरीक्षण व सर्वे  किया गया।

जिसमें :-

1- राजाराम मोहन राय के अंतर्गत बहुखण्डी आवास, डालीबाग पुलिया से 1090 बन्धे तक कुल 0.23 किमी का नाला

2- बाबू बनारसी दास वार्ड के अंतर्गत हैदर कैनाल, सदर रामलीला मैदान से पुल के नीचे तक कुल 0.80 किमी नाला

3- बाबू बनारसी दास वार्ड के अंतर्गत शहीदनगर, सदर रामलीला मैदान के पास कुल 0.40 किमी नाला

4- बाबू बनारसी दास वार्ड में उदयगंज कैनाल आफिस दीवार के बराबर कुल 0.29 किमी नाला

5- चन्द्रभानु गुप्त-मोती लाल नेहरू नगर वार्ड के अंतर्गत मवैया टैक्सी स्टैण्ड ढाल कुल 0.20 किमी नाला

6- अम्बेडकर नगर द्वितीय वाउर् में मवैया जंगला कुल 0.50 किमी नाला

7- लेबर कालोनी के अंतर्गत हैदर कैनाल कच्चा नाला से राजाजीपुरम टम्पो स्टैण्ड से सेन्ट जेम्स स्कूल से बाला जी मंदिर तक कुल 1.20 किमी नाला

प्रमुख सचिव नगर विकास ने नाले-नालियों की सफाई का ड्रोन से की जा रही निगरानी का किया निरीक्षण

8- चन्द्रभानु गुप्त-मोती लाल नेहरू नगर के अंतर्गत हैदर कैनाल मवैया जंगला से धोबीघाट मोती नगर से सदर रामलीला मैदान तक कुल 0.65 किमी नाला

इस प्रकार आज 09 नालो की कुल 4.65 किमी का निरीक्षण व ड्रोन रिकॉडिंग की गयी। कल से विशेष अभियान के अंतर्गत 08 ड्रोन से RR विभाग तथा अभियंत्रण द्वारा  सभी बड़े नालों का सर्वे कराया जाएगा । निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त  अजय कुमार द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त  अभय कुमार पांडेय, अपर नगर आयुक्त  पंकज सिंह, मुख्य अभियंता सिविल  महेश वर्मा, मुख्य अभियंता (वि/यां.)  राम नगीना त्रिपाठी, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी व नगर अभियंता उपस्थित रहे।

Exit mobile version