Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमृता राव ने नन्हे मेहमान पर की खुलकर बात

Amrita Rao Child

अमृता राव बेबी

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रेग्नेंसी पीरियड, मदरहुड पीरियड और करियर में किए बोल्ड सीन्स को लेकर खुलकर बात की है। अमृता राव का कहना है कि नन्हे मेहमान के आने की जितनी खुशी है, उतनी ही वह मदरहुड पीरियड को लेकर नर्वस महसूस कर रही हैं। हालांकि, वह बेबी के साथ दोस्ती करके आगे बढ़ना चाहती हैं।

कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी से कही थी ऐसी बात, तो माँ का आया ये रिएक्शन

अमृता राव बातचीत में कहती हैं, “मैंने सुना है कि बेबीज में लगातार बदलाव आते रहते हैं। उनमें आप रोज एक नई चीज देखते हैं। हां, मैं मदरहुड के आइडिया को लेकर नर्वस महसूस कर रही हूं, लेकिन मैं उस कहावत में भरोसा रखती हूं- जब आप अपने बच्चे का चेहरा दखती हैं तो आपके अंदर की मां जग जाती है। मैं बेबी के साथ दोस्ती करके लाइफ में उसके साथ आगे बढ़ना चाहती हूं।”

करियर पर बात करते हुए अमृता राव कहती हैं कि मैंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम ही एक टैगलाइन के साथ था, वह है ‘लकी मैसकट’। शायद, नए लोग आज के टाइम में एक के बाद एक सिल्वर जुबली और सक्सेस नहीं देखें जो मैंने अपने शुरुआती करियर से देखे। मेरी पॉप्युलैरिटी सच थी, इसमें कोई पीआर और मार्केटिंग स्ट्रैटिजी नहीं थी। हां, मेरे हाथ से कुछ चीजें बाहर थीं, क्योंकि मेरा कोई गॉडफादर नहीं था।

Exit mobile version