Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिलीपींस से भारत डिपोर्ट किया गया खालिस्तानी आतंकी अमृतपाल, NIA ने किया गिरफ्तार

Amritpal Singh

Amritpal Singh

नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला और कनाडा में बैठा हुआ आतंकी सुक्खा दूनी का करीबी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को डिपोर्ट कर भारत लाया गया है। अमृतपाल को फिलीपींस में गिरफ्तार किया गया था। कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसको भारत लाया गया है। ये खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ा हुआ है। ये दोनों पंजाब के मोगा के ही रहने वाले हैं। अर्श डल्ला कनाडा में बैठकर साजिश रचता है। खतरनाक प्लान तैयार करता है। फिलीपींस में बैठकर अमृतपाल उसे आगे बढ़ाता था।

आतंकी अर्श डल्ला के करीबी अमृतपाल (Amritpal Singh) को गुरुवार देर रात भारत लाया गया है। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट से NIA ने उसे गिरफ्तार किया है। अर्श डल्ला को भी इसी साल गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित किया था। उसका असली नाम अर्शदीप सिंह गिल है। डल्ला सारे ऑपरेशन की रुपरेखा तैयार करता था। फिलीपींस में बैठकर गैंगस्टर मनप्रीत और अमृतपाल उसको संभालते थे।

मोगा के ही रहने वाले हैं दोनों खालिस्तानी

अमृतपाल (Amritpal Singh) पंजाब के मोगा का रहने वाला है। डल्ला भी मोगा में रहता था। लेकिन लंबे वक्त से वो फिलीपींस में मौजूद था। उसके इशारे में पंजाब में कई खूनी वारदात को अंजाम भी दिया गया। इंटरपोल और सेंट्रल एजेंसी और इंटरनेशनल एजेंसी की मदद से भारत को बड़ी कामयाबी मिली है।

यूपी में वरिष्ठ IAS अफसरों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

विदेशों में बैठकर भारत के खिलाफ ये लोग साजिश रचते हैं। इनके दिमाग में ये बात बैठी होती है कि यहां उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा। भारत में खालिस्तानी आतंक की जड़े कई देशों से जुड़ी हुई हैं।

पहले गैंगस्टर था अर्श डल्ला

अमृतपाल सिंह का आका अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला पहले तो गैंगस्टर था। लेकिन इसके हौसले बढ़ते गए। इसके खिलाफ पंजाब में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इसे मोस्ट वांडेट अपराधियों की लिस्ट में शामिल कर रखा है। हत्या, अपहरण, लूट समेत कई मामले इसके ऊपर दर्ज हैं। इसका ही गुर्गा था अमृतपाल सिंह जिसे फिलीपींस से भारत लाया गया है। एनआईए अब इससे पूछताछ करेगी।

Exit mobile version