Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तलवारों और बंदूकों के साथ थाने पर कब्जा, खालिस्तानी अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने किया बवाल

amritpal singh

amritpal singh

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के समर्थकों ने अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया। अजनाला थाने में पहुंचे समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों के साथ पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए। समर्थक अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए थे।

अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) का नाम पंजाब के शिवसेना नेता सुधीर सूरी हत्याकांड में भी सामने आया था। सुधीर सूरी के परिवार ने हत्याकांड में अमृतपाल सिंह का नाम भी शामिल करने की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखी अमृतपाल सिंह को मोगा के गांव सिंगावाला में नजरबंद कर दिया था। दरअसल अमृतपाल सिंह जालंधर के विशाल नगर में कीर्तन के लिए रवाना होने वाला था, तभी पुलिस ने गुरुद्वारा के पास अमृतपाल को नजरबंद कर दिया था।

अमृतपाल (Amritpal Singh)  का समर्थक था हमलावर

सुधीर सूरी हत्याकांड में पुलिस ने वारदात के कुछ देर बार ही हमलावर संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। उसकी कार भी जब्त कर ली थी। आरोपी की कार में खालिस्तानियों का पोस्टर लगा हुआ था। इसके अलावा संदीप के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उसके हालिया पोस्ट से पता चला था कि वह कट्टरपंथी था।संदीप सिंह ने अपने अकाउंट से अमृतपाल सिंह के कई वीडियो पोस्ट किए थे। जिनमें खालिस्तान समर्थक नेता से मुलाकात का एक वीडियो भी था।

खालिस्तानी समर्थक माना जाता है अमृतपाल (Amritpal Singh)

अमृतपाल जरनैल सिंह भिंडरांवाले का समर्थक है। उसे खालिस्तानी समर्थक माना जाता है। सितंबर में अमृतपाल को संगठन का प्रमुख बनाया गया है। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन को अभिनेता संदीप सिंह उर्फ दीप सिद्धू ने खड़ा किया था। दीप सिद्धू 26 जनवरी, 2021 को लालकिले पर हुए उपद्रव के मामले में प्रमुख आरोपी था।

Exit mobile version