Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमृतपाल सिंह की पत्नी को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका, लंदन जाने की फिराक में थी

Amritpal Singh

Amritpal Singh's wife arrested

अमृतसर। भगोड़े अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की पत्नी (Kirandeep Kaur) को गुरुवार को अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया। वह लंदन जाने की फिराक में थी। लेकिन फ्लाइट में बैठने से पहले ही उसे हिरासत में ले लिया गया। अभी अमृतपाल सिंह की पत्नी से पूछताछ की जा रही है।

पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर 18 मार्च को कार्रवाई की थी। इस दौरान पुलिस ने उसके सैकड़ों साथियों और समर्थकों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, अमृतपाल अपने कुछ करीबियों के साथ भागने में कामयाब हो गया था। तब से पुलिस लगातार उसके तलाश में जुटी है। इतना ही नहीं पुलिस उसके परिवार के लोगों और करीबियों से भी पूछताछ कर रही है।

कौन है अमृतपाल (Amritpal Singh) ?

अमृतपाल ‘वारिस पंजाब दे’संगठन का चीफ है। वह अलग देश खालिस्तान की मांग कर रहा है। वह कुछ दिन पहले ही दुबई से लौटा है। वारिस पंजाब दे संगठन को पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू ने बनाया था। दीप सिद्धू की मौत के बाद अमृतपाल ने इसपर कब्जा कर लिया। उसने भारत आकर संगठन में लोगों को जोड़ना शुरू किया। अमृतपाल का ISI लिंक बताया जा रहा है।

Exit mobile version