Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमृतसर: खालसा कालेज पब्लिक स्कूल में वार्षिक अरदास दिवस करवाया

school

school

अमृतसर : खालसा कालेज पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक अरदास दिवस धार्मिक श्रद्धा सहित मनाया गया, जिसमें मेहमान के तौर पर पहुंचे खालसा कालेज गवर्निंग काउंसिल (केसीजीसी) उप प्रधान सविदर सिंह कत्थूनंगल ने विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा में नकल का सहारा न लेकर शानदार काबलियत का प्रदर्शन के लिए उत्साहित किया। श्री अखंड पाठ साहिब का भोग के कार्यक्रम में पहुंचे श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी अमरजीत सिंह ने अरदास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को कहा कि सांसारिक शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक विरसे के प्रति सचेत बनाते हैं।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें कंट्रोल करें केंद्र और राज्य सरकारें : मायावती

स्कूल के विद्यार्थियों ने शबद गायन करके हाजिर संगत को गुरु चरणों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। जबकि केसीजीसी के संयुक्त सचिव हरमिदर सिंह फ्रीडम ने विद्यार्थियों को मेहनत, लगन व ईमानदारी से परीक्षा में शानदार अंक हासिल करने के लिए उत्साहित किया। स्कूल के प्रिसिपल अमरजीत सिंह गिल ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुरातन परंपरा के अनुसार केसीजीसी के अधीन चल रहे समूह शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों की परीक्षा में बढि़या कार्यगुजारी के लिए परमात्मा का ओट आसरा लिया जाता है, जिसके तहत अरदास दिवस मनाया गया है।

Redmi 9A पर मिल रहा है 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट, उठाएं लाभ

इस मौके पर प्रि. डा. इंद्रजीत सिंह गोगोयानी, सरदूल सिंह मनन, अजमेर सिंह हेर, सुखदेव सिंह अब्दाल, गुरमहिदर सिंह, प्रि. निर्मलजीत कौर, प्रि. गुरविदर कौर आदि मौजूद थे। चीफ खालसा दीवान के शिक्षण संस्थानों में साका ननकाना साहिब की याद में प्रोग्राम आज से

अतीक के बेटे उमर को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

चीफ खालसा दीवान ने श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों के बाद अपने प्रबंधों अधीन चल रहे स्कूलों व अन्य संस्थाओं में साका ननकाना साहिब की याद में कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला ले लिया है। यह कार्यक्रम 23 फरवरी से शुरू किए जाएंगे। इस के तहत अलग अलग सेमिनार और गुरमति कार्यक्रम आयोजित होंगे। दीवान की कार्यकारिणी की हुई बैठक में इन कार्यक्रमों को आयोजित करने पर मोहर लगा दी गई है। दीवान के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि पहला सेमिनार दीवान की सेंट्रल यतीन खाना में सुबह 11 बजे से लेकर बाद दोपहर एक बजे तक आयोजित किया जाए।

संदिग्ध परिस्थितियों में से गायब हुई बच्चियों में एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर

इस दौरान गुरमति कार्यक्रम भी आयोजित होगा। भाई वीर सिंह गुरमति विद्यालय के रागी जत्थों की ओर से गुरबाणी कीर्तन किया जाएगा। इस दौरान दीवान के धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन भाग सिंह अणखी , सविदर सिंह कत्थूनंगल, डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर, अजीत सिंह बासरा आदि मौजूद थे।

Exit mobile version