यूपी के अमरोहा में पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश हेमराज को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और बदमाश झोलाछाप डॉक्टर के अपहरण का आरोपी बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
गजरौला थाना इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब एक बाइक को रुकने का इशारा किया तो बिना नंबर की बाइक पर सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके बदमाश पर जवाबी फायरिंग की और उसके पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।
RJD ने ओवैसी पर बोला हमला, AIMIM को बताया भाजपा की “बी टीम”
घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक जानकारी के आधार पर आरोपी को झोलाछाप डॉक्टर के अपहरण के मामले में वांछित बताया रहा है और आरोपी हेमराज पर पहले भी कई मुकदमे बताए जा रहे हैं। 25 हजार के इस इनामी बदमाश के मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है। इस मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है।
इस मामले में एसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि थाना गजरौला में रात में चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर नंबर नहीं था और बाइक सवार ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।
LAC पर तनाव मामले में हो सकती है भारत चीन कोर-कमांडर की बैठक
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी है और एक फरार होने में कामयाब रहा। पकड़े गए बदमाश की शिनाख्त हेमराज के तौर पर हुई है, जो एक 25 हजार का इनामी वांछित है। आरोप है कि इस बदमाश ने अमरोहा जिले में अपने साथियों के साथ मिलकर एक बंगाली डॉक्टर का अपहरण किया था।