उत्तर प्रदेश में अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में बदमाशों ने एक आम कारोबारी की पीट पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि सिहाली जागीर गांव निवासी आशाद खां(45) आम का कारोबार करता था। वह शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे घर से गांव फिरोजपुर गढावली के पास गैर आबाद गांव दाऊदपुर में आम के बाग में जाने की बात कहकर बाइक से गया था।
UPSEE-2020 परीक्षा की तैयारियां पूरी, 206 केंद्रों पर होगी परीक्षा 20 सितम्बर को
इसके बाद वापस घर नहीं पहुँचने पर तलाश शुरू की तो शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे उसका शव गैर आबाद गांव दाऊदपुर के एक आम के बाग में पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे।
उन्हाेंने बताया कि पुलिस ने मामलेे की छानबीन शुरू कर दी। औद्योगिक इलाके गजरौला के गैर आबाद गांव दाऊदपुर में जिस आम के बाग में कारोबारी का शव मिला है। वह हरियाणा के पुलिस अधिकारी का बताया गया। बाग के केयर टेकर दयाराम सिंह ने बताया कि वह लगभग एक माह से दिनरात बाग की फसल की देखभाल में जुटा हुआ था।
ओडिशा ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2020 का आयोजन 12 अक्टूबर से
यह बाग हरियाणा के एक पुलिस अधिकारी का है। वह अमरोहा क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।