अलीगढ़। उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां शनिवार की सुबह छात्रों के एक समूह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सभी गेट बंद कर ताला लगा दिया। यह बवाल स्टूडेंट लीडर फरहान जुबेरी की गिरफ्तारी के विरोध में हो रहा है। हालात नियंत्रण से बाहर जाते देख पुलिस ने भी अपनी ओर से मोर्चा संभाल लिया।
जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के महेशपुर मोड़ स्थित एक ढाबा के मालिक को AMU के छात्रों ने सुलेमान हॉल में लाकर मारपीट की थी। छात्रों ने ढाबा संचालक को जूते पर नाक रगड़ने के लिए विवश किया था। इस मामले में अलीगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को पुरानी चुंगी के पास से छात्र नेता फरहान जुबैरी को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने दोदपुर में दूसरे छात्र नेता जैद शेरवानी को घेर लिया।
लेकिन उसी समय काफी संख्या में छात्र वहां पहुंच गए और जैद पुलिस को गच्चा देकर भागने में सफल हो गया। इस घटना के विरोध में शाम से ही AMU कैंपस में बवाल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि जुबेरी को तो गिरफ्तार किया गया है, लेकिन जैद को उस घटना के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन छात्रों का आरोप है कि पुलिस छात्र नेताओं को फर्जी मामलों में गिरफ्तार कर रही है।
अब लखनऊ का सफर होगा और भी महंगा, देना होगा इतनी जगह टोल टैक्स
यह कहते हुए छात्रों ने बाब-ए-सैयद को बंद कर दिया है। बता दें कि 26 जुलाई को एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसमें एक युवक को AMU के सुलेमान हॉल में लाकर मारपीट की जा रही थी। युवक को कमरे में बंद कर बेल्टों और डंडे से पीटा जा रहा था। उससे जूतों पर नाक रगड़वाई जा रही थी। वीडियो पर संज्ञान लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया था। वहीं वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर पुलिस ने गिरफ्तारी शुरू की है। इसी क्रम में छात्र नेता फरहान जुबैरी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक छह आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं हाल ही में फरहान जुबैरी की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।