Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमूल को अपनों ने ही लगाई करोड़ों की चपत, कर्मचारी ने पत्नी के साथ मिलकर की किया धोखाधड़ी

new gst rate

अहमदाबाद। दूध व्यवसाय के क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी ‘अमूल’ (Amul) को 4 करोड़ रुपये से कुछ अधिक की चपत लगाए जाने का मामला सामने आया है।

खास बात ये है कि यह धोखाधड़ी (Fraud) किसी और ने नहीं बल्कि कंपनी के ही एक कर्मचारी ने अपनी बीवी के साथ मिलकर की है।

मामला सामने आने के बाद इस बाबत पुलिस के पास शिकायत दर्ज करा दी गई है। अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक, गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF or Amul) के महाप्रबंधक अनिल बायती ने इसी बुधवार को शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बताया कि ऑडिट के दौरान धोखाधड़ी (Fraud) उजागर हुई। इसमें पाया गया कि एमयू ट्रांसपोर्ट कंपनी ने असली बिलों की डुप्लीकेट कॉपी के आधार पर अमूल से 4.02 करोड़ रुपये का भुगतान हासिल कर लिया।

अमूल : कोरोना महामारी के बीच हल्दी से बनी इम्युनिटी बूस्टर आइसक्रीम किया लॉन्च, जाने कीमत

शिकायत में बताया गया कि एमयू ट्रांसपोर्ट मिति व्यास के नाम पर पंजीकृत है। मिति, उज्ज्वल व्यास की पत्नी हैं। और उज्ज्वल अमूल के ही फ्रेश प्रोडक्ट डिपार्टमेंट में असिस्टेंट मैनेजर हैं। उज्ज्वल ने पत्नी के साथ मिलकर 2010 से 2022 के बीच 12 साल में यह धोखाधड़ी की।

शिकायत में यह भी जानकारी दी गई है कि अमूल (Amul) के नियम-कायदों के मुताबिक, उसके कर्मचारी या उनके नजदीकी रिश्तेदार कंपनी के साथ कोई कारोबार नहीं कर सकते। इस तरह उज्ज्वल ने कंपनी के नियमों का भी उल्लंघन किया है।

आम आदमी को लगा एक और झटका, अमूल दूध के बढ़े दाम

आरोपी ने गुनाह कुबूला

बताया जाता है कि आरोपी उज्ज्वल ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। माना है कि उसने पत्नी के नाम पर फर्जी कंपनी पंजीकृत कराई। इसके बाद 2010 से 2022 के बीच पत्नी के खाते में उस फर्जी कंपनी को जरिया बनाकर करीब 4.5 करोड़ रुपये जमा कराए। गुजरात पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा-420 (Fraud), 471 (असली बिलों के साथ छेड़खानी) और 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र),  सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version