Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बजट के बाद महंगाई का झटका, इस कंपनी ने बढ़ाएं दूध के दाम

amul milk

amul milk

नई दिल्ली। बजट के तुरंत बाद जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। अमूल (Amul) ने 3 रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। अमूल ने बयान जारी कर बताया कि दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। दूध के बढ़े हुए दाम आज यानी 3 फरवरी से ही लागू होंगे।

कंपनी के मुताबिक, अब अमूल (Amul) ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा। जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे। अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा। जबकि इसके 1 लीटर के लिए 66 रुपए चुकाने होंगे।

अमूल (Amul) गाय के दूध की एक लीटर की कीमत बढ़कर 56 रुपये हो गई है। जबकि आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, भैंस का A2 दूध अब 70 रुपए प्रति किलो में मिलेगा। इसके अलावा ये भी साफ कर दिया गया है कि दूध के बढ़े हुए दाम गुजरात को छोड़कर देश के सभी राज्यों में लागू किए जाएंगे।

जानिए अब कितने होंगे अमूल के दाम

Exit mobile version