Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लैपटॉप के बगल में रखी एक-47, इस तालिबानी मंत्री ने करी सारी हदें पार

idris

idris

अफगानिस्‍तान पर कब्‍जा करने के बाद तालिबान ने सरकार बना ली है। एक से बढ़कर एक खूंखार आतंकियों को तालिबान सरकार ने प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री, रक्षामंत्री और कानून मंत्री बनाया गया है तालिबान के काले धन को सफेद करने वाले हाजी मोहम्‍मद इदरिस को देश के रिजर्व बैंक द अफगानिस्‍तान बैंक का चीफ बनाया गया है।

एडिडास ने लॉन्च किया डिजिटल स्टोर, अब एडिडास की वेबसाइट से खरीद पाएंगे शूज

इदरिस की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इसमें वह एक तरफ लैपटॉप के जरिए शीर्ष बैंक की ‘कमान’ संभाल रहे हैं। लैपटॉप के बगल में डेस्क पर एके-47 राइफल भी रखी हुई है। इदरीस की पढ़ाई की बात करें, तो जिंदगी में उसने कोई किताब नहीं पड़ी है, मगर अफगानिस्तान की बैंकिंग सिस्टम को वही अब चलाने वाला है। आतंकी संगठन तालिबान ने कहा कि इदरिस सरकारी संस्‍थानों को संगठित करने का काम करेंगे, बैंकिंग के क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को सुलझाएंगे और लोगों की समस्‍याओं को कम करने का काम करेंगे। राइफल लिए इदरिस की वायरल तस्‍वीर से साफ दिखाई दे रहा है कि वह किस तरह से समस्‍याओं का समाधान करेगा।

Exit mobile version